जनधन खाता खोलने से पहले जानिए सबकुछ - Complete Guide to Opening a Jandhan Account

 

क्या आप भी जनधन खता खुलवाना चाहते है? भारत सरकार के तरफ से प्रधनमंत्री जन धन योजना (PMJDY ) के तहत जीरो बेलेंस खता खुलवाए जा रहे है। इसके बहुत सारे लाभ है। कोरोना वायरस के समय लॉकडाउन में भारत सरकार की तरफ से महिलाओ को 3 बार 500-500 की किस्त मिली थी। इस आर्टिकल में हम आपको जनधन खता के बारे में पूरी जानकारी देंगे।




{tocify} $title={Table of Contents}

जनधन खता क्या है?

देश में गरीब लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधनमंत्री जनधन योजना (Pm Jandhan Yojna) की शुरुवात की थी। इस योजना के तहत भारत के गरीब लोगो को जीरो बैलेंस खता खुलवाया जा रहा है। बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन अन्य इस खाता का मुख्य कार्य है। इसमें Rupay का डेबिट कार्ड मिलता है जिसमे एनुअल चार्ज नहीं देना पड़ता है। इमरजेंसी के समय आप 10,000 का ओवरड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं।

जनधन खाता खुलवाने से क्या लाभ है?

  • खाता में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
  • 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता है।
  • बेलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं। मतलब जीरो बेलेंस खता का लाभ मिलेगा
  • मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलेगी जिस से पूरे देश भर में पैसे का ट्रांसफर कर सकेंगे।
  • UPI app का इस्तेमाल कर सकेंगे। Phonepe, Google pay, Paytm, Amazon pay और अन्य app का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • 6 महीनों तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद, ओवरड्राफ्ट सुविधा की अनुमति दी जाएगी
  • प्रति घर केवल एक, वरीयत: घर की महिला के खाते में रु. 10,000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध है.
  • बिना शर्त के 2000 रुपये तक के ओवरड्रॉफ्ट की परमिशन दी जा रही है.
  • 30,000 रुपए का लाइफ कवर मिलेगा, जो लाभार्थी के मृत्यु होने पर शर्तीनुसार पूरा होने पर मिलता है।

Jan Dhan Khata कैसे खुलवाए?

अगर आपको जनधन खाता खुलवाना है तो आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा या आप बैंक मित्र के पास जा सकते है। मेरी सलाह होगी की आप बैंक मित्र के पास ही जाए। उसके बाद आपको बैंक में खाता खुलवाने के लिए फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, आधार नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, नॉमिनी का नाम, नॉमिनी का आधार नंबर

पुराने खाते को बनाएं जनधन खाता

अगर आपके पास पहले से ही सेविंग अकाउंट हैं तो आप उसे जनधन खाते में बदल सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक के शाखा में जाना होगा और बैंक को एक एप्लीकेशन लिखना होगा। एप्लीकेशन जमा होने के कुछ दिनों बाद आपका पुराना खाता जनधन खाता में बदल जायेगा।

जन धन खता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज? (Documents)

यदि आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध है तो आपको कोई अन्य दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। साथ ही साथ आपको पहले से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। अगर आपका पता बदल गया है तो आपको प्रमाण के लिए प्रमाण पत्र देना होगा।

यदि अकाउंट खुलाने के लिए आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है

अगर आपके पास अकाउंट खुलाने के लिए आधार कार्ड नहीं है तो आपको निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों में से एक की आवश्कता नही है। :-
  1. मतदान पहचान पत्र ( Voter I'd card)
  2. पैन कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. पासपोर्ट
  5. नरेगा जॉब कार्ड

जनधन खाता फॉर्म डाउनलोड


{getButton} $text={Download Form Hindi} $icon={download} $color={green}

FAQ

जनधन खाता कैसे खुलवाएं 2023?

अपने नजदीकी बैंक शाखा या बैंक मित्र (सेवा केंद्र) में जा कर आप जनधन खाता खुलवा सकते है। अपने साथ जरूरी दस्तावेज ले कर जाए।

प्रधानमंत्री जन धन योजना का खाता कहाँ से खुलवाया जा सकता है ?

आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते है या फिर बैंक मित्र के पास जाना होगा जिसे गांव इलाके में छोटा बैंक कहते है।

क्या 2023 में भी जनधन खाता खुलाया जा सकता है।?

हां, आप 2023 में भी जनधन खता खुलवा सकते है। इसके लिए आपको हमारा पोस्ट पढ़ना होगा।
जनधन में कैसे पता करते हैं कि आप खाते में पैसे आए हैं?
सबसे पहले आपको अपने पास जो जनधन खाते का अकाउंट नंबर लेना होगा उसके बाद आपको भारत सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को खोलना होगा। इसके बाद मेन्यू में "Know Your Payment " को खोलना होगा। फिर आपको उसमे अपना बैंक का नाम और अकाउंट नंबर डालना होगा। वेरिफिकेशन कोड डाल कर "Send OTP On Registered Mobile Number" को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP डालने के बाद आपको अपना पेमेंट स्टेटस दिख जायेगा।

जनधन खाते में कितना बैलेंस होना चाहिए?

जनधन खाता एक जीरो बेलेंस खता है जिसमे आपको कोई न्यूनतम राशि जमा करने की आवश्कता नही है।

जनधन खाता बैलेंस चेक करना?

बेलेंस चेक करनेवाले लिए आपको अपने बैंक के बेलेंस इंक्वारी नंबर पे कॉल करना है कॉल अपने आप कट जायेगा फिर आपको मैसेज आ जायेगा कि आपके पास कितन पैसा है। ये नंबर आपके बैंक के ऑफिशल वेबसाइट में मिल जायेगा या फिर आपके पासबुक में मिल जायेगा। या फिर आप upi app जैसे phonepe, paytm और google pay जैसे एप से बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आपके पास net banking या mobile banking की सुविधा है तो उस से भी आप बैलेंस चेक कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
whatsapp WhatsApp Group Join Now
Telegram Telegram Group Join Now