Jharkhand Teacher Vacancy 2023: 26001 पद खाली [पूरी जानकारी ]

whatsapp

Jharkhand Teacher Vacancy 2023: JSSC झारखण्ड शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा यवतियो के लिए महत्वपूर्ण सुचना. झारखण्ड कर्म आयोग (JSSC) के द्वारा 26,001 पदों पर शिक्षको की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जरी कर दिया है।

Jharkhand Teacher Vacancy 2023

Jharkhand PRT, TGT Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन www.jssc.nic.in आधिकारिक  के मध्यम से 8 अगस्त 2023 से 7 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए जैसे आवेदन की प्रक्रिया, प्रारंभ तिथि, अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, परीक्षा और चयन की प्रक्रिया के लिए पूरा पोस्ट पढ़े।

Important Dates
Online Start Date 08/08/2023
Online Last Date 07/09/2023
Exam Date Coming Soon

Jharkhand Teacher Jobs 2023 Notification

Jharkhand JSSC Teacher Vacancy 2023: झारखण्ड के सभी स्कूलो में कक्षा 1 से 8 तक के लिए JSSC की तरफ से अधिसूचना जरी हो गयी है। जिसमे शिक्षक उम्मीदवार की पात्रता निर्धारण करने के लिए Notification Pdf जरी कर दी गयी है। निचे दिए गए लिंक में जा कर आप पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता और आरक्षण जाने के लिए पूरा नोटिफिकेशन जरुर पढ़ ले। उम्मीदवारों को शिक्षा में स्नातक की डिग्री (बी.एड) पूरी करनी होगी और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड) होना चाहिए।

Vacancy Details:

Vacancy Details
Exam Name Jharkhand Trained Primary Teacher Combined Competitive Examination 2023
Organization Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Total Posts 26001 Posts
Requirement Intermediate/Graduation/B.Ed./JTET Pass
Application Process Online
Application Fee 100 And 50

Important Dates:

Event Dates
Start Date to Apply Online 08 August 2023
Last Date to Apply Online 07 September 2023
Fee Payment Last Date 09 September 2023
Photo, Sign Upload Last Date 11 September 2023 (Mid Night)
Correction Date 13 to 15 September 2023
Exam Date Coming Soon

Important Links:

Important Links
Apply Online Click here
(From 08/08/2023)
Candidate Login Click here
(From 08/08/2023)
New  Age Relaxation Notice Click here
New  Download Brochure (Regular) Click here
New  Download Notification (Regular) Click Here
Download Admit Card Coming Soon
JSSC JTPTCCE Result 2023 Coming Soon
Form Apply Official Website jssc.nic.in
whatsapp Join Whatsapp New Join Now
Telegram Join Telegram New Join Now

JSSC Jharkhand PRT TGT Vacancy:

जेएसएससी टीचर महिला एवं पुरुष उम्मीदवार के लिए झारखण्ड टीचर भर्ती में PRT के लिए 11000पद और TGT के लिए 15001 पद हैं कुल मिला कर 26001 पदों के लिए वैकेंसी हैं.

Name of Post No. Of Post
(क) इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) 11000
(ख) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – भाषा ज्ञान 4991
(ग) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – सामाजिक विज्ञान 5002
(घ) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – विज्ञान एवं गणित 5008
कुल पद 26001

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 Salary:

JSSC टीजीटी और पीआरटी में नियुक्ति होने के बाद उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाता है । इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के लिए 25,500 रूपया से 81,100 रूपया दिया जाएगा। स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 29200 रूपया से 92300 रूपया दिया जायेगा।

पदनाम वेतन स्तर वेतनमान
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) लेवल 4 ₹ 25,500 से ₹ 81100 तक
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) लेवल 5 ₹ 29200 से ₹ 92300 तक

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 Eligibility Criteria:

नुनतम योग्यता:- अभियार्थी इंटरमिडियट/ ग्रेजुएशन/ बी।एड/ जेटीइटी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संसथान या यूनिवर्सिटी।

  • कम से कम 50% अंको के साथ 12वीं (या इसके समक्ष) और 2 वर्ष का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/4 वर्ष का बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी।एल।एड)/2 वर्ष का वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में पास होना चाहिए।

या

  • कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

या

  • 50% अंकों के साथ स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा/बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी।एड)/बी।एड विशेष शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा

या

  • 3 साल के बीएड-मेड कोर्स के साथ 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री जेटीईटी पेपेर 1 पास

ज्यादा जानकारी के लिए पेज नंबर 48 & 49 पढ़े।

पदनाम शैक्षणिक योग्यता
(क) इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य डीईएलईडी/बीएलएड के साथ कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा। / स्नातक + बी।एड। + जेटीईटी
(ख) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य DELED/B।Ed के साथ बैचलर डिग्री। / बीएससीएड + जेटीईटी

JSSC Teacher Vacancy 2023 Age limit (as on 01-08-2023)

JSSC Teacher Exam Age limit: JSSC शिक्षक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुशार नियुनतम आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष हैं। नयूनतम उम्र की गणना 01.08.2023 से होगी। अधिकतम उम्र की गणना 01.08.2016 से होगी।

जेनरल(GEN) या अनारक्षित(UR) और आर्थिक रूप से कमजोर(EWS) वर्ग वालो का अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष हैं। अतयन्त पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1 (OBC-1) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (OBC-2) का उम्र सीमा 42 वर्ष हैं। अनुसूचित जाती (SC) और अनुसूचित जनजाति(ST) पुरुष एवं महिला का अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष हैं। महिला जेनरल(GEN) या अनारक्षित(UR), आर्थिक रूप से कमजोर महिला (EWS), महिला अतयन्त पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1 (OBC-1) एवं महिला पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (OBC-2) उम्मीदवार का अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष हैं।

केटेगरी नियुनतम आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा
जेनरल(GEN) या आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) 21 40
OBC-1/OBC-2 (पुरुष) 21 42
महिला [GEN, EWS, OBC-1, OBC-2] 21 43
SC (पुरुष एवं महिला) 21 45
ST (पुरुष एवं महिला) 21 45
Age Calculator Click Here

Jharkhand Teacher Vacancy Application Fee

जेनरल(GEN) या अनारक्षित(UR), आर्थिक रूप से कमजोर(EWS), अतयन्त पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1 (OBC-1) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (OBC-2) का आवेदन शुल्क ₹100/- और अनुसूचित जाती (SC) और अनुसूचित जनजाति(ST) का आवेदन शुल्क ₹50/- लग रहा हैं।

Category Application Fee
UR/OBC-1/OBC-2 ₹100/-
SC/ST ₹50/-
Payment Mode Online Payment

How to Apply Jharkhand Teacher Online Form 2023

Jharkhand 2023 Notification para Teacher vacancy 2023 Online Form: झारखण्ड शिक्षक वेकेंसी का फॉर्म भरने वाले इक्चुक अभियार्थी फॉर्म भरने के लिए निचे दी गयी चरण का पालन करे।

चरण 1: JSSC की आधिकारिक वेबसाइट (www.jssc।nic.in) में जाए

चरण 2: थोड़ा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Important Links का सेक्शन मिलेगा उसी में Application Forms(Apply) का बटन होगा उसमे क्लिक करे।

चरण 3: Online application for JTPTCCE-2023 लिखा होगा उसके बगल में Apply Now का बटन होगा उसमे क्लिक करे। उसके बाद अपना पंजीकरण (Registration) करे।

चरण 4: पंजीकरण (Registration) पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल में आपका पासवर्ड आ जायेगा।

चरण 5: पंजीकरण (Registration) संख्या एवं पासवर्ड से लॉग इन करे। फिर पूछी गयी जानकारी को भरे। आवेदन के हर पेज में Save and Continue का बटन होगा। हर पेज को भरने के बाद Save and Continue का बटन को दबाना न भूले।

चरण 6: जिस दिन आप यह आवेदन भर रहे है उस दिन के अगले दिन दोपहर 12:00 pm को फिर से लॉग इन करे और परीक्षा शुल्क का भुगतान करे।

चरण 7: परीक्षा शुल्क जमार करने के एक दिन बाद फिर से लॉग इन करे परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन किया हुआ फोटो एवं पूर्ण हस्ताक्षर अपलोड कर दे। उसके बाद सबमिट कर दे।

चरण 8: सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल ले और इसे संभल कर रख ले।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
whatsapp WhatsApp Group Join Now
Telegram Telegram Group Join Now